Breaking News

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा SHO का ड्राइवर

कानपुर 14 जुलाई 2018. राजधानी लखनऊ में एक तरफ एस.एस.पी कलानिधि नैथानी ट्रैफिक पुलिस को  दुरुस्त करने में लगे हैं उधर अलीगंज थाने में तैनात SHO के ड्राइवर राजनारायण के रिश्‍तेदार ने जिला पुलिस के मुंह पर कालिख पोत दी है। मामला टेढ़ी पुलिया चौराहे का है जहां वाहन चेकिंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस आपस में टकरा गये और आसपास के लोगों में तमाशा बन गया।


जानकारी के अनुसार मामला दिन के 3 बजे का है जब ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकी गई एक गाड़ी के चालक से पेपर मांगे, पर युवक ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गया और बताने लगा कि वो गाड़ी अलीगंज थाने में तैनात SHO के ड्राइवर की है। ट्रैफिक पुलिस अपना काम निडर हो कर कर रही थी, उसे क्या मालूम था कि बीच चौराहे पर उनको सरेआम बेज्जत किया जाएगा. मामले की जानकारी होने पर वहां अलीगंज थाने की जीप समेत आया राजनारायण जो कि थाना प्रभारी अलीगंज का हमराही है। टेढ़ी पुलिया आकर उसने ट्रैफिक सिपाही लाल बाबू वर्मा को गंदी गंदी गालियां देनी प्रारम्‍भ कर दीं। लेकिन तब तक उसकी गाड़ी का चालान काटा जा चुका था, इस पर वो  टीएसआई अभिषेक सिंह को उम्र और अनुभव का ज्ञान बताने लगा। जब मामला नहीं बना तो दबंग सिपाही ने गाड़ी से डंडा निकाला और कहा कि अभी तुमको कानून सिखाते हैं, इतने में वहां एक पागल आ गया और सिपाही से उलझने लगा, जिससे आसपास के लोगों में तमाशा बन गया। TSI अभिषेक सिंह एवं सिपाही पवन कुमार यादव ने बीच बचाव करवा कर किसी प्रकार मामला सम्‍भाला।