Breaking News

गलत इंजेक्शन लगने से बालक की मौत, रिपोर्ट दर्ज

अल्हागंज 01 मई 2018. कस्बे के चिकित्सक के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से आज एक बालक की मौत हो गई। मामले की नामजद रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। एसओ राजवीर सिंह यादव ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला पीरगंज निवासी इरफान की पत्नी रोजमा का 5 माह का पुत्र शोएब बीती रात से बीमार था। उसे तेज बुखार और सर्दी थी, जिसके इलाज के लिए वह उसे लेकर कस्बे के एक चिकित्सक के पास गई। जहां चिकित्सक ने उसके पुत्र का परीक्षण कर इंजेक्शन लगाया और दवाई दी, बाद में रोजमा अपने पुत्र को लेकर घर चली आई। जहां कुछ ही मिनट के बाद उसके पुत्र की मौत हो गई। पीड़िता ने चिकित्सक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। एसओ राजवीर सिंह यादव का कहना है कि पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।