Breaking News

लूट की योजना बनाते हुए तीन शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

शाहजहाँपुर 22 मई 2018. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि 24 मार्च को राधेश्याम नि.ग्राम कसरक थाना कटरा द्वारा सूचना दी गई थी कि दिनांक 23 मार्च की रात्रि को वह अपनी बेटी के साथ घर जा रहा था। तो रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ लूट की थी। 


इसी प्रकार 23 मार्च को श्रीपाल निवासी  ग्राम कसरक थाना कटरा ने सूचना दी थी कि 22/23 मार्च की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उसके मकान की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में रखा सामान, बर्तन सोने की चेन व चांदी की पायल आदि चीजें चोरी कर ली थीं। बीती रात्रि को कटरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश ग्राम कसरक से कटरा जाने वाले रोड के पास अनुभव सत्संग भवन के पीछे राहगीरों से लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं।  सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँची तो पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे तथा उनमें से एक बदमाश द्वारा पुलिस पर फायर भी किया गया। 

पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए घेराबंदी कर तीन अभियुक्त शमशेर नि.फरैकपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली, वीरपाल नि. मैकी नगला थाना फरीदपुर जनपद बरेली, कल्लू नि. व थाना फतेहगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया तथा तीन बदमाश बबलू नि. नाथपुर धण्डेरा थाना दातागंज जनपद बदाँयू, गुड्डू नि. ग्राम मैकी नगला थाना फरीदपुर, जगसेन पंडित नि. गली नं. 8 थाना सुभाष नगर जनपद बरेली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। 

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन, दो अदद पायल, एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर तथा एक चाकू भी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा धनन्जय सिंह, उ.नि. विनीत मलिक, राजकुमार, एचसीपी वीर सिंह, कां. खालिद, जितेन्द्र, ज्ञानेन्द्र प्रताप, चालक नीरज कुमार शामिल रहे।