Breaking News

बहराइच - इन्कम टैक्स विभाग ने सरकारी डाक्‍टर के निजी क्‍लीनिक पर की छापेमारी

बहराइच 28 मार्च 2018 (खुलासा ब्यूरो). बहराइच के जिला अस्पताल में कार्यरत डाक्टर के.के वर्मा के निजी चिकित्सालय पर आज बहराइच, गोंडा और फैजाबाद के इन्कम टैक्स विभाग की संयुक्त टीमों ने की छापेमारी. ज्ञातव्य हो कि डाक्टर वर्मा एक सरकारी चिकित्सक हैं और अवैध रूप से अपना एक निजी अस्पताल/क्लीनिक भी चला रहे हैं।


जानकारी के अनुसार आज इन्कम टैक्स विभाग की टीमों ने उनके निजी निजी अस्पताल/क्लीनिक पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम द्वारा उनके अस्पताल के मेडिकल स्टोर का स्टाक, निजी चिकित्सा के पर्चे, अस्पताल की लागत, स्टाफ और अन्य खर्चे आदि का ब्योरा लिया। बहराइच के इन्कम टैक्स आफिसर अनुराग शर्मा, सब इन्कमटैक्स आफिसर आर.आर चौधरी, इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह, फैजाबाद टीम से जे.के मिश्र, सचिन पटेल और प्रशान्त आनंद, गोंडा टीम के नरेन्द्र कुमार दुबे शामिल थे। उन्होंने बताया कि और जानकारी मुकदमा पंजीकृत होने के बाद दी जायेगी। टीम को क्लीनिक में काफी संख्या में मरीज और डाक्टर स्वयं मौजूद मिले। मरीजों के अनुसार डाक्टर साहब अस्पताल में ही कह देते हैं कि क्लीनिक पर आ जाओ।