Breaking News

दोनों किनारों पर खड़ी मौत के बीच कुएं में फंसा सांड


अल्हागंज 08 फरवरी 2018.  क्षेत्र के गांव इस्लामगंज के ब्रह्म गोटिया मार्ग पर बने कुएं में दो जंगली सांड गिर गये, उनको बचाने के लिए दर्जनों ग्रामीण आगे बढ़े, लेकिन कुएं की दीवार में बने सुराख में बैठे काले सांप कि फुंफकार सुनकर सभी दहल गए। वहां परिस्थिति ऐसी बनी, जिसमें कुएं के नीचे गहरे पानी में सांड जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे तो उसके ऊपर काले सांप रूपी मौत भी उनका इंतजार कर रही थी।


बताते हैं कि बुधवार की सुबह किसी समय दो जंगली सांड कुएं में गिर गये थे, उनकी चीत्कार सुनकर राहगीर और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सांड को बचाने के लिए सभी ने प्रयास शुरू कर दिए, कुछ लोग कुएं में उतरने के लिए तैयार थे। लेकिन कुएं की दीवार में बने सुराग मैं बैठे काले सांप की फुफकार  सुनकर सभी सहम गए। कुएं में नीचे और ऊपर खड़ी मौत के बीच सांड अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे। लोग कुएं में रस्सी डालकर उसे बचाने के लिए प्रयास कर रहे थे। सांड की जिंदगी और मौत का निर्णय भगवान के हाथ में था। किसी प्रकार ग्रामीणों ने एक सांड़ को तो बचा लिया परन्‍तु दूसरे सांड को सांप ने डस लिया, जिससे वो काल के गाल में समा गया।