Breaking News

10 का सिक्का ना लेने पर परिचालक पर लगा सौ रुपए का अर्थ दंड

अल्हागंज 08 फरवरी 2018. रूपये 10 का सिक्का ना लेना परिवहन निगम के संविदा परिचालक को तब भारी पड गया जब पीडित यात्री की शिकायत पर परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने संविदा परिचालक पर 100 रुपए का अर्थदंड लगाया और चेतावनी भी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जनवरी की सुबह करीब 10:00 बजे कस्बे के अमित वाजपेई शाहजहांपुर डि‍पो की बस पर पांचाल घाट फर्रुखाबाद के लिए सवार हुए थे। किराए के रूप में ₹10 के सिक्के दिए थे, जिसमें से एक सिक्का 15 रेखाओं वाला परिचालक सुनील मिश्रा ने नहीं लिया था। 

परिचालक के इस कृत्य को राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान समझ कर श्री वाजपेई ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400 1521 800 3550 पर कि, जिसकी सुनवाई करते हुए क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक आर.के वर्मा ने परिचालक का यह कृत्य अपराध माना। जिसके दंड के स्वरूप उस पर सौ रुपए का आर्थिक दंड लगाया और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य ना करने की चेतावनी भी दी।