Breaking News

कानपुर - पनकी में हुयी राष्ट्रीय गौ रक्षा आन्दोलन समिति की बैठक

कानपुर 22 जनवरी 2018 (महेश प्रताप सिंह एवं अनुज तिवारी). पनकी मंदिर में आज गौ रक्षा आन्दोलन समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक का प्रमुख  उद्देश्य कानपुर प्रान्त के सभी चारों जिलों में गौ रक्षा आयाम हेतु हुए प्रत्यक्ष विकास कार्यों जैसे बाजारों से गौ माता के लिए सब्जियां को एकत्र करके बेसहारा गौ के चारा उपलब्ध कराना था । जैविक उत्पादक वस्तुओं, जैविक खेती के लाभ आदि से परिचय भी करवाया गया।


बैठक की अध्यक्षता मंदिर के महंत कृष्ण दास जी ने की। उन्होंने समस्त गौ सेवकों को गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु डीएम से अपनी मांगों को रखने एवं गौ ग्रास गाड़ियों के संचालन को सुनिश्चित करवाने की बात कही। इसके बाद अनूप दीक्षित (राष्ट्रीय गौशाला संघ उत्तर प्रदेश लखनऊ के सदस्य एवं रा0 गौ0 आ0 समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष) द्वारा गौमाता के पौराणिक एवं उत्कृष्ट लाभों को बताया। उन्होंने जरसी गाय के दूध से कैंसर जैसी घातक बीमारी के विषय में जानकारी दी। इस बैठक में मुख्य रूप से पनकी महंत कृष्ण दास जी, अनूप दीक्षित, अभय नाथ अवस्थी, मोहित खन्ना, आनन्द, अभिषेक, शाश्वत, भारत, अंशवीर, सौरभ, अमित आदि गौ सेवक उपस्थित रहे।