Breaking News

कानपुर - पनकी में पकड़ी गई देशी शराब बनाने की फैक्ट्री

कानपुर 17 दिसम्बर 2017. पनकी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात आबकारी विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर एक मकान में छापा मारा। मकान के अन्दर शराब बनाने का कारखाना चल रहा था। मौके से पुलिस ने लाखों रुपये की देसी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज शताब्दी नगर फेस 2 में एक मकान में मुखबिर की सटीक सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात छापा मार दिया। पुलिस ने छापे के दौरान मौके से तीन युवकों कमलेश पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी खडकपुर तिस्ती रसूलाबाद कानपुर देहात, अनुज विश्वकर्मा (19) पुत्र राजेश विश्वकर्मा निवासी कसिगवा थाना विधनू कानपुर देहात, धर्मदास लोधी निवासी सीतापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 250 माधुरी शराब की पेटी, 500 अल्कोहल से भरे डिब्बे और एक जरीकेन स्प्रिट मिला है। पकड़े गये युवक कमलेश ने बताया कि उनका शराब बनाने का धंधा कई महीनों से चल रहा था। पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ 272, 420, 467, 271 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है।



(कानपुर से महेश प्रताप सिंह, योगेश कुमार एवं अनुज तिवारी की रिपोर्ट)