Breaking News

AIRA उपलब्‍ध करायेगी पत्रकारों को नि:शुल्‍‍क विधिक सहायता

कानपुर 09 दिसम्‍बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उर्फ AIRA एसोसिएशन के सदस्‍यों की मासिक बैठक आज आईरा कार्यालय गीतानगर में सम्‍पन्‍न हुयी। बैठक में पूरे प्रदेश में निरन्‍तर हो रही पत्रकार उत्‍पीडन की घटनाओं को लेकर आक्रोश व्‍यक्‍त किया गया।

बैठक को सम्‍बोधित करते हुये संस्‍था के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पुनीत निगम, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्‍तव, मण्‍डल उपाध्‍यक्ष फैसल हयात, मण्‍डल मंत्री निजामुद्दीन इदरीसी एवं संजय शर्मा, जिलाध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी, एवं जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि वक्‍ताओं ने कहा कि इन दिनों पत्रकार उत्‍पीडन की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है। कलम पर हमला लोकतन्‍त्र पर हमला करने के समान है अौर अत्‍यन्‍त निंदनीय है। आईरा टीम एेसी हर घटना का विरोध करती है। 
 
वक्‍ताओं ने कहा कि पत्रकार उत्‍पीड़न की घटनाओं को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा और इस संदर्भ में पीडित पत्रकाराें को हर सम्‍भव कानूनी, आर्थिक एवं शारीरिक मदद नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करायी जायेगी। पीडित पत्रकार मोबाइल नम्‍बर 9410900900 पर सहायता हेतु सम्‍पर्क कर सकते हैं। आईरा संगठन माननीय मुख्‍यमंत्री से मांग करता है कि पत्रकार उत्‍पीड़न की घटनाओं को गम्‍भीरता से लेते हुये यथाशीघ्र पत्रकार प्रोटेक्‍शन एक्‍ट पास किया जाये जिससे लोकतन्‍त्र के चौथे स्‍तम्‍भ की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। विधायिका यदि इस मामले में संज्ञान नहीं लेती है तो मजबूरन आईरा को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करनी पडेगी। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से पुनीत निगम, दिग्विजय सिंह, आशीष त्रिपाठी, मंगल सिंह, अनुज तिवारी, अरूण जोशी, अ‍रविन्‍द गुप्ता, जहीर खान, शानू खान, संजीव कुमार, शुभम सिंह, रामपाल शर्मा, कौशल श्रीवास्तव, योगेश कुमार यादव, कालीचरण दीक्षित, अनूप कुमार, अमित कश्यप, शावेज आलम, हिमान्‍शू गुप्ता, शिवम शुक्ला, संजय वर्मा, उमाशंकर त्यागी, दीपक जायसवाल, फैसल हयात, बी.पी साहू, सिद्धार्थ, सूरज वर्मा, विशाल तिवारी, संदीप शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, विनोद त्यागी, शाहिद अली, प्रशांत सिंह, शिवम चौरसिया, मोहित पांडे, पंकज केसरवानी, अरुण कश्यप, सुमित सैनी, विवेक श्रीवास्तव, निजामुद्दीन इदरीसी, विकास अवस्थी, जयन्‍त कुमार, अश्‍वनी कुमार, विशाल शर्मा, आनंद बाबा, मोहम्मद अनीस, आजम महमूद, दीपक शर्मा, पप्‍पू यादव आदि पत्रकार बन्‍धु उपस्थित रहे।