Breaking News

कानपुर - VPIC स्कूल के छात्र - छात्राओं ने रैली निकाल, स्वच्छता का दिया संदेश

कानपुर 21 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज पनकी VPIC स्कूल की 54 बटालियन एनसीसी कैडेट की छात्र - छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ डी.वी पाल SE -3 एवं प्रबंधक PTPS ने हरी झण्डी दिखा कर किया।


पनकी पावर हाउस स्थित विद्युत परिषद इण्टर कालेज में आज ''स्वच्छता ही सेवा की ओर से एक कदम स्वच्छता की ओर''अभियान चलाकर रैली निकाली। रैली का शुभारंभ डी वी पाल SE -3 एवं प्रबंधक PTPS ने हरी झण्डी दिखा कर किया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह एवं समस्त शिक्षक मण्डल, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान एनसीसी कैडेटों को शपथ भी दिलाई गयी। एनसीसी कैडेट (छात्र- छात्राओं)  ने पनकी मार्केट से लेकर पनकी स्टेशन तक साफ सफाई कर स्वच्छता का अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया। इस अभियान में 54 बटालियन के पीआई ने भी भागीदारी की। इस मौके पर प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह, जयवीर सिंह, पनकी स्टेशन अधीक्षक ए.के राय, पनकी चौकी इंचार्ज ए.के यादव एवं स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।