Breaking News

UCHR संस्‍था के खोया पाया सहायता केंद्र पर मिली बिछड़ी खुशियां

कानपुर 05 सितम्‍बर 2017. एक बच्चा जिसने लाल टी-शर्ट, नीली जींस पहन रखी है, जिस किसी का हो वो U.C.H.R संस्‍था के खोया पाया सहायता केंद्र से ले जाए। पनकी मंदिर में आज चल रहे बुढवा मंगल के मेले में आज इस तरह के एनाउंसमेंट लाउड स्पीकर से सुनाई पड़ रहे हैं। भारी भीड़ के चलते मेले में जब कोई अपनों से बिछुड़ जाता है तो उनके लिए वो क्षण किसी संकट की घड़ी से कम नहीं होता। ऐसे लोग जब लाउड स्पीकर से आवाज सुनते हैं, तो तुरंत केंद्र की तरफ दौड़ पड़ते हैं। 


जब उन्हें अपना खोया बच्चा मिलता है तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं होता। U.C.H.R संस्‍था के खोया पाया सहायता केंद्र के प्रभारी गोपाल गुप्‍ता ने बताया कि संस्‍था की ओर से मेले में अपनों से बिछुडऩे वालों की मदद के लिए पनकी पुलिस चौकी के पास खोया पाया सहायता केंद्र स्थापित करा गया है। जो काफी मददगार साबित हो रहा है। संस्‍था के प्रचार एवं सदस्‍यता प्रभारी अमित राजपूत ने बताया कि खोया पाया सहायता केंद्र बीती रात 12 बजे से आज रात मेला समाप्‍त होने तक लगातार चालू रखा जायेगा। हर थोडी देर में कोई न कोई बच्चा अपनों से बिछुडऩे के बाद केंद्र पर आता है। जिसे हरसंभव कोशिश कर संस्‍था के कार्यकर्ता परिजनों से मिलाते हैं।



आज करीब दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलाया गया। केंद्र पर संस्‍था के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी 3 पारियों में ड्यूटी के प्रति सजग दिखे। इस अवसर पर गोपाल गुप्‍ता, अमित राजपूत, पप्‍पू यादव, महेश प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, लव मिश्रा, विनोद कुमार, सचिन मिश्रा, अशोक वर्मा, सुशील कुमार, दिनेश, राहुल, सूरज वर्मा, विशाल तिवारी, स्वाती गौतम, मनीषा गौतम, अलका वर्मा, प्रीति, विजय सिंह, अंरुध कुमार, संजीव कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।