Breaking News

आंतरिक सुरक्षा पर बड़ा निर्णय, 25 हजार करोड मंजूर

नयी दिल्ली 27 सितम्बर (वार्ता). केन्द्र ने आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों तथा राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की एक व्यापक योजना बनायी है जिसके तहत तीन वर्षों में 25 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च की जायेगी। 


केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां संवाददताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति में इस योजना को मंजूरी दी गयी। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने इस योजना के माध्यम से राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था पर होने वाले खर्च में बड़ी राहत दी है क्योंकि इस योजना में 80 प्रतिशत यानी 18 हजार 636 करोड रूपये की राशि केन्द्र द्वारा वहन की जायेगी और राज्यों के हिस्से में केवल 6 हजार 424 करोड रूपये आयेंगे।