Breaking News

कानपुर - पनकी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया योग दिवस

कानपुर 21 जून 2017 (महेश प्रताप सिंह). तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पनकी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई  द्वारा लाईन ग्राउंड में सुबह 6:30 बजे से 07:30 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डाक्टर पी.के त्रिवेदी योगाचार्य द्वारा लोगों को योग से होने वाले लाभों के विषय में बताया गया। 


योग शिविर में प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, मोर आसन, योगसन, आहार विहार, शीर्षासन के साथ अन्य कई योगासनों का अभ्यास कराया गया। इस योग शिविर में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों, पीटीपीएस पनकी के प्रबंधन, विद्युत परिषद इंटर कालेज के छात्रों एवं उनके परिजनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। योग कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआईएसएफ के उप कमाण्डेन्ट ए.के सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट बी.पी यादव, निरीक्षक ए.सी मिश्रा, संजीव मिश्रा, कुशाग्र शर्मा, ए.के तिवारी, पनकी प्रबंधन के रंजन श्रीवास्तव, अविक्षित सिंह आदि ने इस योग शिविर में भाग लिया।