Breaking News

कानपुर - शतप्रतिशत रहा MPEC का 10 वीं का रिजल्ट

कानपुर 03 जून 2017. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (CBSE) के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ये रिजल्ट आप देख सकते हैं। सीबीएसई ने इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल ओवरऑल 90.95 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं पिछले साल यानी 2016 में 10वीं के 96.91 फीसदी छात्र पास हुए थे। 
 
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (CBSE) ने इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट जारी कर दिया है। पंजाब, हरिय़ाणा, हिमाचल प्रदेश, चंड़ीगढ़ और जम्मू-कश्मीर रीजन का रिजल्ट भी जल्द ही जारी हो सकता है। स्टूडेंट्स टोल फ्री नंबर 1800118004 पर भी ग्रेड्स का पता कर सकते हैं। 

कानपुर के केशवपुरम में स्थित प्रसिद्ध स्‍कूल महाराणा प्रताप ग्रुप के महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर का 10 वीं का रिजल्ट इस बार शतप्रतिशत रहा। यह रिजल्ट कम्युलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) सिस्टम के आधार पर ही जारी होते हैं। यह सभी विषयों में मिलने वाले औसत ग्रेड प्वाइंट्स होते हैं। सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले यानी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले को 10 कम्युलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) मिलते हैं।