Breaking News

कानपुर - पनकी के रतनपुर में हुई लाखों की चोरी

कानपुर 18 अप्रैल 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जो रूकने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों का माल चोरी कर फरार हो गये। पीड़ित ने चोरी की सूचना तत्‍काल डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस छानबीन में जुटी है।
 

जानकारी के अनुसार विनोद शुक्ला पुत्र सत्यदेव शुक्ला निवासी 1103/1550 रतनपुर कालोनी में रहकर प्राइवेट काम करते हैं। सोमवार की रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की और फरार हो गये। मकान मालिक विनोद ने खुलासा टीवी को बताया कि मुझे छोड़कर परिवार के सभी लोग नासिक दवा लेने गये हैं। सोमवार की शाम घर में ताला लगाकर मैं एक तिलक समारोह में गया था। सुबह वापिस आया तो घर का ताला टूटा पड़ा था। अन्दर जाकर देखा अलमारी टूटी पडी थी। जिसमें रखे दस हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, झुमकी, बाला, LCD TV,  DVD, स्कूटी सहित लगभग चार लाख रुपये का समान चोरी हुआ है। पीड़ित ने चोरी की सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पनकी पुलिस छानबीन में जुटी हैं।