Breaking News

मणिपुर - सरकार बनायेगी BJP, मिला NPP और LJP का समर्थन

नई दिल्ली 12 मार्च 2017. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मणिपुर राज्य में पहली बार सरकार बनाने की मजबूत स्थिति में दिख रही है। बीजेपी को नेशनलिस्ट पीपुल्स पार्टी और एलजेपी का समर्थन मिल गया है। पार्टी के महासचिव राम माधव ने आज यह जानकारी दी। 


मणिपुर की 60 सदस्यों वाली विधानसभा में दोनों ही प्रमुख पार्टियां 31 सीटों का आवश्‍यक आंकड़ा पार करने में नाकाम रही हैं। इस चुनाव में कांग्रेस 28 सीटों के साथ नंबर वन की पार्टी बनकर उभरी जबकि बीजेपी ने 21 सीटें जीतीं। बीजेपी के महासचिव राम माधव ने आज बताया कि एनपीपी और एलजेपी ने मणिपुर में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया है। 

बीजेपी के महासचिव राम माधव ने यह भी कहा कि हमें मणिपुर में सरकार बनाने के लिए जरूरी समर्थन हासिल है और हम इसे विधानसभा में साबित कर देंगे। वहीं एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने कहा कि केंद्र में एनपीपी बीजेपी की सहयोगी है। इसीलिए स्वाभाविक है कि हम मणिपुर में भी उनके साथ काम करेंगे।