Breaking News

नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर ARM को सौंपा ज्ञापन

कानपर 02 मार्च 2017(शीलू शुक्‍ला).विकलांग एसोसिएशन ने आज मेजर सलमान झकरकटी बस स्टेशन के एआरएम को ज्ञापन सौंप कर दिव्यांगजनों के पोस्टपेड स्मार्ट कार्ड बनने तक विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर नि:शुल्क यात्रा बहाल रखने की मांग की है।

विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टपेड स्मार्ट कार्ड बनने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई थी, उसके बाद से दिव्यांगजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और विवाद की स्थिति भी पैदा हो रही है। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विकलांग एसोसिएशन ने मेजर सलमान झकरकटी बस स्टेशन के एआरएम राजेंद्र सिंह को मांग पत्र सौंप कर सभी दिव्यांगजनों के पोस्टपेड स्मार्ट कार्ड बनने तक पुरानी व्यवस्था बहाल रखने, दिव्यांगजनों हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध कराने, परिचालक व चालकों को पुरानी व्यवस्था के तहत निशुल्क यात्रा करने के निर्देश देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, आरके तिवारी, अरविंद सिंह, बंगाली शर्मा, राहुल कुमार, मोहम्मद हसीन, गुड्डी दीक्षित, राम गुप्ता, अशोक वर्मा, दिलीप कुमार और आलोक आदि शामिल थे।