Breaking News

जंगली सांड के हमले से सपा नेता के चाचा की मौत

अल्हागंज 10 मार्च 2017 (अमित बाजपेयी). जंगली गायों और साडों के आतंक से क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव त्रस्‍त हैं। ये जानवर फसलों को तो बर्बाद कर ही रहे हैं अब किसानों की मौत का कारण भी बन रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में आज जंगली सांड के हमले से स्‍थानीय सपा नेता के चाचा की मौत हो गयी।


प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव चिलौआ में स्‍थानीय सपा नेता रामवीर सिंह सोमवंशी के चाचा माहरम सिंह को जंगली सांड ने हमला करके गम्भीर रुप से घायल कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक माहरम सिंह बृहस्पतिवार को जंगली गायों से रखवाली के लिए अपने खेत गऐ हुऐ थे। इसी बीच जंगली गायों का झुंड उनके खेत में घुस आया और गेहूँ की खडी फसल को बर्बाद करने लगा। जिसको देखकर उन्होंने गायों को भगाने की कोशिश की, इसी दौरान एक सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गऐ और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चलें इसके पूर्व भी गांव कोयला निवासी रामबक्श पुत्र शम्भू सहित आधा दर्जन ग्रामीण गाय और साडों के हमले से घायल हो चुके हैं।