Breaking News

रोटरी क्लब ने ई-कॉमर्स पर आयोजित की कार्यशाला

कानपुर 04 फरवरी 2017. रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव एवं नेशनल सेंटर फॉर डिजाइन एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में आज ई कॉमर्स विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला मर्चेंट चेंबर हॉल में आयोजित की गई।


जानकारी के अनुसार इस कार्यशाला में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव एवं नेशनल सेंटर फॉर डिजाइन एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट नई दिल्ली तथा इंडियन हेंडीक्राफ्ट नई दिल्ली के सहयोग से न्यू डिजाइन ट्रेन्‍ड, कलर फोरकास्ट, डिजाइन इनोवेशन, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन पेमेंट तथा ई कॉमर्स के विषय पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब कानपुर गौरव के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद उत्तम प्रसाद केसरवानी ने प्रेषित किया। सचिव पुनीत टंडन ने रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस कार्यशाला में हस्तशिल्प क्षेत्र के 100 से अधिक हस्तशिल्प संबंधी व्यक्ति उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपनी दैनिक कार्य शैली में आने वाली समस्याओं पर प्रश्न पूछे जिसका समाधान विशेषज्ञ वक्ताओं ने किया। विशेषज्ञ के रूप में साहिल, रणवीर सिंह और संतोष सिंह मौजूद रहे।