Breaking News

कानपुर - पनकी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगायी फांसी

कानपुर 27 जनवरी 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में पढ़ाई में सफलता ना मिलने के कारण एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार पढ़ाई के चलते वो पिछले एक हफ्ते से परेशान चल रहा था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। शव के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैय्या के रूरुआ गाँव निवासी हनुमंत प्रताप सिंह सरकारी स्कूल में हेडमास्टर हैं। उनका बेटा शैलेन्द्र सिंह (23) बीटेक का छात्र है। शैलेन्द्र पनकी रतनपुर में अपने चाचा के मकान में अकेले रहता था। पड़ोस में रहने वाले दूर के रिश्तेदार चन्द्रप्रकाश ने बताया की आज पड़ोसियों ने खिड़की से झाँक कर देखा तो शैलेन्द्र का शव पंखे से लटक रहा था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर शव को बाहर निकलवाया। शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें पढ़ाई करने के बाद भी सफलता ना मिलने के कारण परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की अाशंका जताई है। शव के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।