Breaking News

बहराइच - चुनाव में प्रेक्षकों के लिये समुचित व्यवस्था हेतु बैठक सम्‍पन्‍न

बहराइच 24 जनवरी 2017 (लोकनाथ त्रिवेदी). विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के लिए नियुक्त किए गये प्रेक्षकों हेतु चिन्हित किये गये गेस्ट हाउसों में समुचित व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने कर्मचारियों को समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

श्री सिंह ने चीनी मिलों के प्रबन्धकों, लोक निर्माण, सिंचाई विभाग व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित किए गये गेस्ट हाउसों की समुचित साफ-सफाई, रंगाई-पोताई के साथ-साथ वहां पर फैक्स, कम्प्यूटर, फोटो कापियर मशीन आदि का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित कराया जाय। एडीएम श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रेक्षकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। बैठक के दौरान चीनी मिल नानपारा, पारले जरवल, लोक निर्माण, सिंचाई विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।