Breaking News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट से निकाली गयी रंगारंग आकर्षक रैली

शाहजहाँपुर 25 जनवरी 2017 (अमित बाजपेयी/अनिल मिश्रा). जिला मजिस्ट्रेट श्री कर्ण सिंह चौहान ने आज कलेक्ट्रेट से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित विशाल रैली का गुब्बारे उड़ाते हुए एवं हरी झंडी दिखाकर  शुभारम्भ किया। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ भी दिलाई। उक्त अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग आकर्षक नाटक, गीत, लोकनाट्य आदि प्रस्तुत किये गये।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्ण सिंह चौहान ने पहली बार मतदाता बने नवयुवक/युवतियों को मतदाता पहचान पत्र वितरित भी किया । उक्त विशाल रैली में नगर के समस्त स्कूल कालेजों के 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए - ''सारे काम छोड़ दो, सबसे से पहले वोट दो''  ''जन जन को चेताना है, मतदाताओं को जगाना है''  ''एक वोट का मान करो, मतदाता अपनी पहचान करो'' आदि विभिन्न स्लोगन  से लिखी पटिटकाओं तथा मतदान करने के नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया। उक्त रैली कलेक्ट्रेट से चलकर नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए शहीद पार्क में समाप्त हुई। रैली में जिला मजिस्ट्रेट श्री कर्ण सिंह चौहान ने मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबू, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक के0एल0 वर्मा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आदि अधिकारियों सहित पूरी रैली के साथ नगर में भम्रण कर मतदाताओं को जागृत  किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गांधी भवन प्रेक्षागृह में भाषण, नाटक, गीत, प्रहसन, लोक नाट्य आदि का जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्ण सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबू के साथ दीप प्रज्जवलित कर एवं माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर उन्होंने मतदाताओं की ली जाने वाली शपथ दिलाते हुए नये मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किया। उक्त अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रजातांन्त्रिक व्यवस्था में प्रत्येक मतदाता का मतदान करना संवैधानिक अधिकार है। मतदान करना राष्ट्रीय कर्तव्य है। 

उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र का आधार स्तम्भ मतदाता होता है, जो लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा-2017 के चुनावी महायज्ञ में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करना शाहजहाँपुर को प्रत्येक मतदाता का सर्वोच्च उत्तर दायित्व है। यह कर्तव्य निर्वहन 15 फरवरी 2017 को करना है। लोकतन्त्र में प्रत्येक वोट अमूल्य होता है। यह आपको संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। किसी देश अथवा प्रदेश की उन्नति एवं विकास का आधार वहाँ का युवा होता है।  18-19 वर्ष के ऐसे युवा जिन्हें इस लोकतन्त्र के पर्व में पहली बार मताधिकार का अधिकार प्राप्त हुआ है, वह अपने इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद शाहजहाँपुर के युवक-युवतियाँ अपने मताधिकार का प्रयोग तो करेंगे ही साथ-साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों से भी मतदान करवायेंगे, ऐसी मैं अपेक्षा करता हूँ। मतदाता जागरूकता अभियान में दिये गये व्यापक जनसमर्थन से जनपद में कुल 119697 मतदाताओं की वृद्धि हुई। शैक्षिक संस्थानों में मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता अभियान का विशेष प्रभाव देखने में मिला, जिससे 48156 नये युवा मतदाता जो 18 एवं 19 वर्ष के थे, उनकी वृद्धि हुई है। अब पुनः आवश्यकता है, उसी जोश एवं उत्साह की जिसमें विगत विधानसभा चुनाव 2012 में कुल मतदान 64.89 प्रतिशत को बढ़कर 85 प्रतिशत से अधिक करने में आपके योगदान संकल्प एवं दृढ़ इच्छाशक्ति की जो 15 फरवरी 2017 को पोलिंग बूथ पर जनसैलाब के रूप में दिखना चाहिये। 

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व 15 फरवरी 2017 को मतदान दिवस पर आधी आबादी भी अपने सभी कार्य निपटाकर मतदान अवश्य करें, क्योंकि महिलाओं का  अमूल्य मत उनके नौनिहालों का भविष्य सजायेगा एवं संवारेगा। महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बराबरी का हक प्राप्त है, इसलिए मतदान में भी महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से कम नहीं होनी चाहिये। 

दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, इसलिये दिव्यांग मतदाता अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं को उनकी अक्षमता के आधार पर सहयोग प्रदान करने हेतु अनेक निर्देश प्रदान किये हैं, उन्हें पोलिंग बूथ पर ट्राईसाइकिल के साथ-साथ स्काउट गाइड एवं एन0सी0सी0 के कैडेट्स सहयोग प्रदान करेंगे। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबु ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुये किये गये जनजागृति के सहयोग के लिये सभी शिक्षण संस्थाओं को धन्यवाद दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक के0एल0वर्मा ने शहीदो की इस जमीन सभी मतदाताओं को जोश खरोश से वोट देने हेतु आवहन किया। उक्त अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग आकर्षक नाटक, गीत, लोकनाट्य आदि प्रस्तुत कर मतदाताओ को जागृत किया।

*अल्हागंज*
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मे स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर मतदाताओं से मतदान अवश्‍य करने की अपील की। कस्बे के परिषदिय कन्या तथा बालकों के विद्यालयों के छोटे-छोटे छात्र छात्राओं ने अपने अपने हाथों में स्‍लोगन लिखी तख्‍तियों को लेकर पूरे नगर में रैली निकाली और सभी मतदाताओं से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज, प्रा०वि०इस्लामगंज, प्रा०वि०साहबगंज नया, प्रा०वि० जाटबगौटिया, प्रा०वि०विचौला के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। रैली में प्रमोद कुमार त्रिवेदी, श्रीराम पाली, सन्तोष सक्सेना, आदित्य मिश्रा, इकबाल हुसैन, अरुण कुमार सिंह, रीना देवी, ममता देवी, डेगपाल, सदाकत हुसैन, हेमलता पाण्डे, राजपाल सिंह आदि शिक्षक व शिक्षकायें मौजूद रहे।

*गढिया रंगीन *
बुधवार को मतदेयस्थल जूनियर हाईस्कूल गढिया रंगीन के भाग संख्या 181, 182, 183 और 184 के BLO क्रमशः नरेन्द्र कुमार, रुमसिंह, कपिल कुमार तथा श्री चन्द्र के द्वारा ग्राम पंचायत गढिया रंगीन में बच्चों द्वारा संकल्प पत्र वोट डालने के लिए भरवाऐ गऐ तथा नवीन मतदाताओं को मताधिकार प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत मे मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। तथा विद्यालय परिसर मे कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें ADO पंचायत रामसरन सिंह यादव, न्याय पंचायत प्रभारी विचारवती तथा ग्राम प्रधान एंव प्रा०वि० एवं उ०प्रा०वि० के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।