Breaking News

बस्तर जायेगी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की टीम, रायपुर की बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव

छत्तीसगढ़ 22 दिसंबर 2016 (पंकज दास). रायपुर में बैरन बाज़ार के आशीर्वाद भवन में आज पीयूसीएल की बैठक आयोजित हुई। जिसमें छग के अधिकांश जिलों व ग्रामीण अंचलों से आदिवासियों सहित अन्य वर्ग के लोग भी शामिल हुए। यहां बस्तर के आदिवासियों ने अपनी व्यथा का वर्णन बयान किया। इस पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव रखा कि बस्तर का सच जानने 1000 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को भेजा जायेगा।


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बस्तर में करीब 1000 मानवाधिकार कार्यकर्ता जायेंगे, ये कार्यकर्ता बस्तर के सच को दुनिया के सामने लायेंगे। बस्तर में न्यूयार्क के प्रो. अमितावा कुमार, ब्रिटेन के मोनुन गांगुली जैसे विदेशी मानवाधिकार कार्यकर्ता भी पिछले दिनों तीन दिन तक रहे। रायपुर में बैरन बाज़ार के आशीर्वाद भवन में पीयूसीएल की बैठक रखी गई थी जिसमें छग के अधिकांश जिलों व ग्रामीण अंचलों से आदिवासियों सहित अन्य वर्ग के लोग भी शामिल हुए तथा बैठक में जम्मू कश्मीर, कलकत्ता, नई दिल्ली, न्यूयार्क, जर्मनी, इंग्लैंड तथा अन्य राज्यों सहित विदेशों से भी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की टीम उपस्थित थी। जिन्होंने सभी शिकायतों पर विवेचना कर मार्ग दर्शन किया तथा नक्सल प्रभावित इलाकों में हो रहे अत्याचारों पर गहन चिंता व्यक्त की। जहां पर सलाम छत्तीसगढ़ अखबार एवं खुलासा टीवी को निमंत्रण दिया गया था। वहां पर सिटी रिपोर्टर पंकज दास ने उपस्थित होकर सभी शिकायतों व सुझावों पर विचार विमर्श किया एवं विदेश से आए मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से लंबी बातचीत की।