Breaking News

कानपुर - पानी की समस्या को लेकर विधायक, पार्षद के खिलाफ जनता ने की नारेबाजी

कानपुर 13 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). जूही में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने खाली बाल्टी लेकर विधायक पार्षद के खिलाफ आज जमकर नारेबाजी की। लोगों ने यह भी कहा कि यदि पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले विधान सभा चुनाव में वे वोटिंग का बहिष्‍कार करेंगे।
जानकारी के अनुसार जूही डिपो वार्ड 25 मलिन बस्ती में 10 वर्षो से पानी की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में 2 हैण्डपम्प हैं, वो भी ख़राब पड़े है। सरकारी पाइप लाइन भी कभी कभी ही पानी देती है। जिससे त्रस्त होकर क्षेत्रीय जनता ने आज खाली बाल्टी लेकर विधायक और क्षेत्रीय पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय नागरिक रमेश ने बताया की ख़राब हैण्डपम्प की विधायक एवं पार्षद से कई बार लिखित शिकायत की है, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले विधान सभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्‍कार करेंगे। प्रदर्शनकारियों में नसरुद्दीन, चन्दन तिवारी, चन्द्र भाटिया, दीपक, राहुल, बाबुराम, कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।