Breaking News

अल्हागंज मे डेंगू चिकुनगुनिया का प्रकोप

अल्हागंज 02 अक्टूबर 2016. कस्बे में डेंगू और चिकुनगुनिया के फैलने से इन दिनों तमाम लोग बीमार चल रहे हैं। सरकारी अस्पताल में दवाओं का अभाव है। यही नहीं स्‍थानीय थाने के एसओ भी पिछले तीन दिनों से डेंगू बुखार से पीडित हैं।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार निजी चिकित्सालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेंगू तथा चिकुनगुनिया बुखार से पीड़ित दर्जनों मरीज रोज आ रहे हैं। अस्पताल में इन रोगों की कोई कारगार दवा उपलब्‍ध नहीं हैं। मरीजों को निजी मेडिकल स्टोरों से दवाई खरीदनी पड रही है। चिकित्सक राममूर्ती राठौर बताते है कि उनके यहाँ आने वाले दस मरीजों में से आठ मरीज चिकुनगुनिया अथवा डेंगू रोग से पीड़ित होते हैं।

मरीज़ बताते है कि चिकुनगुनिया बुखार से शरीर के जोड़ों मे दर्द, जी घबडाने के साथ तेज बुखार आता है। सूत्रों के अनुसार पिछले तीन दिनों से थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार भी डेंगू बुखार से पीड़ित चल रहे हैं, उनका इलाज फरुखाबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। इसी प्रकार नगर के हर चौथे पाँचवे मकान में से एक मरीज चिकुनगुनिया अथवा डेंगू  बुख़ार से पीड़ित बताया जाता है।