Breaking News

डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली


कानपुर 06 अक्‍टूबर 2016 (शीलू शुक्‍ला). एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में कालेज की छात्राओं ने आज डेंगू, चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियों को लेकर जागरूकता रैली निकाली।
जानकारी देते हुए नीतू गाैड ने बताया कि एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज 17 यूपी गर्ल्स बटालियन कि एनसीसी कैडटों ने डेंगू व चिकनगुनिया बुखार के बारे में आज एक जागरूकता रैली निकाली। कालेज की प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी ने छात्राओं को शपथ दिलाई कि वह अपने घर व आस-पास में स्वच्छता का विशेष ध्यान देंगी एवं लोगों को डेंगू व चिकनगुनिया के सम्‍बंध में जागरुक करेंगी ताकि डेंगू और चिकनगुनिया से बचा जा सके। रैली के दौरान छात्राएं हाथों में डेंगू, चिकनगुनिया के बचाव के विषय में स्लोगन लिखी हुई कार्ड शीट लिए हुए थीं। रैली कॉलेज से निकलने के बाद नरोना चौराहा, एल आई सी बिल्डिंग, फूलबाग, नानाराव पार्क व मेघदूत चौराहा आदि क्षेत्रों से निकलने के उपरांत वापस कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। रैली में मुख्य रूप से पुष्पा त्रिपाठी, नीतू गौड, देव प्रथा पाण्डेय व सोनाकली आदि  उपस्थित रहीं।