Breaking News

कानपुर - वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे

कानपुर 02 अक्टूबर 2016 (महेश प्रताप सिंह). एसएसपी शलभ माथुर द्वारा कानपुर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पनकी पुलिस ने मोबाइल लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गये चोरों ने चोरी की कई वारदातों को कबूल किया है।

एसपी शचिन्द्र पटेल के निर्देश में सीओ कल्याणपुर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष पनकी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में कानपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल लूट करने वाले 6 लुटेरों के गिरोह को बीती रात पनकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात थानाध्यक्ष पनकी व उनकी टीम पनकी नहर पुल अर्मापुर के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्‍होंने मुखबिर की सटीक सूचना पर क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 लुटेरों के गिरोह को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त राजेश, विनय, सोनू, अरूण, शिवम और सागर ने चोरी की वारदातों को कबूल किया है। तलाशी में उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, कई मोबाइल फोन, दो जिन्दा कारतूस और एक तमंचा बरामद किया गया है।