Breaking News

कोल्ड स्टोर से आलू निकालने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, फायरिंग

सम्भल 25 अक्टूबर 2016 (सुनील कुमार/ ब्रजपाल). हयातनगर थाना क्षेत्र में कोल्ड स्टोर से आलू पहले निकालने को लेकर कुछ किसानों का पल्लेदारों से विवाद हो गया। देखते-देखते मामूली विवाद ने एक बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना आदमपुर मार्ग पर स्थित गांव चुहरपुर के पास एक कोल्ड स्टोर में सोमवार की दोपहर आलू पहले निकालने को लेकर किसानों का पल्लेदारों से विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए। जहां दोनों पक्षों में मारपीट के साथ फायरिंग शुरू हो गई। इसमें गांव मूसापुर निवासी मुहम्मद हनीफ और इसका भतीजा मुहम्मद अनस घायल हो गए। सूचना पर एसओ बृजेश कुमार भी पुलिस बल के साथ कोल्ड स्टोर में पहुंचे गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एसओ ने बताया कि दो पक्षों में आलू निकालने को लेकर मारपीट हो गई थी। फायरिंग की बात गलत है। इस मामले में मुहम्मद हनीफ ने रिपोर्ट के लिए तहरीर दी है।