Breaking News

कानपुर - पनकी गैस प्लांट के पास खड़े ट्रक में लगी भीषण आग

 
कानपुर 23 अक्टूबर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया गैस प्लांट के सामने खड़े ट्रक में शनिवार को अचानक आग लग गयी। आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि शॉट सर्किट की वजह से यह घटना हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविन्द कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी घनश्यामपुर थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर का रहने वाला है। वो आर.साई कम्पनी में ड्राइवर है। गोविन्द ने बताया कि उसने बंगलौर से माल लाद कर कानपुर के चुन्नीगंज में माल उतारा था और खाली गाड़ी को लेकर पनकी गैस प्लांट के पास खड़ी करी थी, कि तभी अचानक गाड़ी के इंजन में आग लग गयी। आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक से कूदकर ड्राइवर और क्लीनर ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों व गैस प्लांट के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया। ड्राइवर ने बताया कि आग से गाड़ी में रखे मोबाइल फोन, दस हजार रुपये और उसके कपड़े जल गये हैं। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि शॉट सर्किट की वजह से यह घटना हुई है। लगी आग को बुझा दिया गया है और हादसे की सूचना ट्रक मालिक को दी गयी है।