Breaking News

कानपुर - कार्यवाई ना होने पर किन्नरों ने किया थाने में हंगामा

कानपुर 7 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). नौबस्ता थाना क्षेत्र के अर्रा निवासी एक किन्नर को आज तेज लाउड स्‍पीकर बजाने को लेकर पड़ोसियों ने जमकर पीटा। परन्‍तु स्‍थानीय पुलिस ने आदतानुसार FIR दर्ज नहीं की। कोई कार्यवाई न होने पर किन्नरों ने कल देर रात थाने में हल्ला बोल दिया और जमकर हंगामा काटा।

जानकारी के अनुसार अर्रा निवासी किन्नर सोनी ने घर के अन्दर गणेश जी की मूर्ति रखी है जिसकी सुबह शाम आरती घर के बाहर लाउड स्‍पीकर में भक्ति गीत बजा कर करता है। सोनी ने बताया की बीती 5 तारीख को पडोसी अम्बिका, मनीष व ज्योति ने घर के बाहर साउंड बाजने को लेकर उससे गाली गलौज की जिसका सोनी ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर सोनी को पीट दिया, जिससे उसको काफी अन्‍दरुनी चोटें आई। इसकी शिकायत करने सोनी थाने चौकी के चक्कर काटता रहा लेकिन पुलिस ने कार्यवाई नहीं की। कार्यवाई न होने पर किन्नरों ने कल देर रात थाने में हल्ला बोल दिया, और जम कर हंगामा काटा। जिसके पश्‍चात पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.