Breaking News

कानपुर - पनकी में करेंट लगने से हुई युवक की मौत

कानपुर 17 सितम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में दुकान में काम करते समय अचानक करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विनोद राजपूत (24) पुत्र लवकुश राजपूत निवासी सुन्दर नगर पनकी अपनी पत्नी और दो बच्चे के साथ रहता था। वह पीओपी का काम करता था। पत्नी रूबी ने बताया कि वह एवन गारमेंट्स में पीओपी का काम करने के लिए गया था।

मृतक के भाई नरेश ने बताया कि दुकान मालिक ने तुरंत काम खत्म करने के लिये उसके ऊपर दबाव डाला। जिसके कारण वह रात तक काम कर रहा था। लोहे की अलमारी को ऊठाने पर अचानक करेंट आ गया। करेंट लगने से वह बेहोश हो गया। साथियों ने तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के भाई नरेश ने दुकान मालिक पर आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी है। परिजनों ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव को दुकान के बाहर रखकर हंगामा कर रोड जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। हंगामा बढता देख क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंचे पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।