Breaking News

महिला महाविद्यालय कैरियर काउन्सलिंग प्रकोष्ठ ने कराया ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर 08 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय में कैरियर काउन्सलिंग प्रकोष्ठ के तत्वधान में आज ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
प्राचार्या डॉ बी.आर अग्रवाल ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वही सफल होते हैं, जो पूरी तैयारी मेहनत तथा योग्यता के साथ मैदान में होते हैं। लेकिन छात्राओं को अपना लक्ष्य स्पष्ट एवं पूर्व निर्धारित होना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि प्रतियोगिता परीक्षाओं व साक्षात्कार में समुचित सफलता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और उनके आत्मविश्‍वास में वृद्धि होती है।

 मुख्य वक्ता एम.ए. नकवी ने कहा कि कला वर्ग की छात्राओं के लिए भी समाज में रोजगार की अपार सम्भावनायें मौजूद हैं। आवश्‍यकता इस बात की है कि कार्यक्षेत्र में सफल होने के लिए छात्राएं अपने को योग्य एवं सक्षम बनाये। गुणवत्तापूर्ण कार्य और ईमानदारी से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।