Breaking News

कानपुर - महिला महाविद्यालय में चल रहे कराटे प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कानपुर 2 सितम्‍बर 2016 (मोहित गुप्ता). किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय में पिछले एक सप्ताह से चल रहे कराटे प्रशिक्षण व आत्म रक्षा शिविर का आज समापन हो गया।​ समापन समारोह का शुभारम्भ विद्यालय की प्राचार्या डॉ बी.आर.अग्रवाल और क्यूक्सिन कराटे फाउंडेशन इंडिया के बसंत कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया।

इस मौके पर प्राचार्या ने कराते प्रशिक्षण और आत्म रक्षा शिविर में सक्रीय सहभागिता निभाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा शिविर में सीखे गए कराटे के दांव पेंच न केवल आपको अपनी रक्षा में समर्थ बनाएंगे बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने में भी सहायक होंगे। कार्यक्रम की संयोजिका क्रीड़ा समिति की सचिव डॉ दीपाली ने सात दिवसीय कराटे तथा आत्मरक्षा शिविर में हिस्सा लेने वाली छात्राओं की सराहना की और अभ्यास के लिए प्रेरित किया। कराते प्रशिक्षक बसंत कुमार ने शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को पंच, किक तथा ब्लॉक जैसे कौशलों से अवगत कराते हुए अभ्यास कराया।