Breaking News

नौबस्ता संजय गांधी नगर में व्‍याप्‍त है भीषण गंदगी, पनप रही हैं बीमारियां

कानपुर 19 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). नौबस्ता के संजय गांधी नगर में कई सालों से जलभराव व गंदगी की समस्या चली आ रही है, जिसको लेकर आज क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा फूट पडा। इलाकाई पुरूषों और महिलाओं ने मिल कर जलभराव व गंदगी के विरोध में व्‍यापक विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार वार्ड 83 संजय गांधी नगर में लगभग 2 साल से जलभराव तथा गंदगी व्‍याप्‍त है और क्षेत्र का ही एक दंबग उसी जलभराव में गोबर डालता है जिससे क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, लोगों के शरीर में खुजली जैसी कई बीमारी फ़ैल रही हैं। इसकी शिकायत लिखित में क्षेत्रीय जनता ने नगर निगम, क्षेत्रीय पार्षद, विधायक से कई बार की लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। अकसर बच्चे खेलते-खेलते कीचड़ में गिरकर चोटिल हो जाते है, लोगों का उठना बैठना दुश्वार है। इसी सब समस्‍याओं को लेकर जनता ने आज धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर निगम क्षेत्रीय पार्षद व विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगे। स्‍थानीय निवासी विमल ने बताया की अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो अगले पड़ाव ने हम सभी नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान दीपक शर्मा, संजय गुप्ता, सौरभ पांडेय, अनिल शर्मा, ज्ञानचंद्र सोडवानी, रिंकू वर्मा, ध्रुव पाण्डेय, सीमा देवी, आरती आदि लोग उपस्थित रहे।