Breaking News

कानपुर - पनकी में अवैध खनन के विवाद को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने किया थाने का घेराव

कानपुर 13 अगस्त 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में पनकी पुलिस की कारवाई से आक्रोशित होकर कांग्रेसियों व सपा नेताओं ने आज पनकी थाने का घिराव किया । कल पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर इलाके में मिट्टी उठाने को लेकर विवाद हुआ था।
जानकारी के अनुसार उक्‍त विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ जान से मारने का मुकदमा पनकी थाने में पंजीकृत कराया था। उसी को लेकर आज क्षेत्रीय लोगों ने पनकी थाने का घिराव किया। थाने का घिराव करने वालों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो व निष्पक्ष कारवाई की जाए। उन लोगों को निर्दोष बताया जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ था। थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने लोगों को शांत करा कर उचित कारवाई करने की बात कही। मौके पर पहुंचे विकास अवस्थी कांग्रेसी नेता, रमेश नाथ पांडे ग्रामीण जिला सचिव समाजवादी पार्टी, जगदीश यादव मीडिया प्रभारी, सुरेश जायसवाल, बबलू वर्मा, प्रदीप तिवारी और वसीम आदि लोगों ने थाने का घिराव किया।