Breaking News

RTO ने किया पाँच वाहनों का चालान, सेटिंग वाले वाहनों को मिला क्षमा दान

अल्हागंज 22 अगस्त 2016. गैर परमिटधारी दो प्राईवेट बसों तथा तीन ट्रकों सहित पाँच वाहनों का आरटीओ ने आज चालान कर दिया। सूत्रों के अनुसार चैकिंग के दौरान मिलीभगत के चलते 'विशेष छूट प्राप्‍त' ट्रकों के चालाक अपना गुप्त कोड बताकर अपने वाहनों से आते जाते रहे। आरोप है कि इस मार्ग पर आठ प्राईवेट बसें बगैर परमिट के दिल्ली के लिये रोज अप डाउन करती हैं।


प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार हरिपालपुर (हरदोई) से दिल्ली तक चल रही आठ बगैर परमिटधारी निजी बसों में से दो बसें उस समय पकड़ ली गयीं जब अल्हागंज बस स्टेशन पर सवारियों को बैठा रही थीं जबकि तीन ट्रकों का भी उस दौरान चालान किया गया। उनके पास वैध कागजात नहीं थे। सूत्र बताते हैं कि वाहन चैकिंग के दौरान मिलीभगत के चलते 'विशेष छूट प्राप्‍त' ट्रकों के चालाक अपना गुप्त कोड बताकर अपने वाहनों से आते जाते रहे। मौके पर जब लोगों ने हुल्लापुर से हरदोई चलने वाली बगैर परमिट धारी बसों की तरफ आरटीओ का ध्यान दिलाया तो वो खामोश रहे। ज्ञात रहे प्रतिदिन इस मार्ग पर आठ प्राईवेट बसें दिल्ली के लिऐ अपडाउन करती हैं जिनके पास कोई परमिट नहीं होता है। इन सभी को पुलिस का संरक्षण प्राप्त रहता है जिसके चलते परिवहन निगम को बड़ा आर्थिक घाटा उठाना पडता है।