Breaking News

कानपुर - लाखों नमाजियों ने हाथ उठाकर की मुल्क में अमन चैन की दुआ

कानपुर 07 जुलाई 2016 (शीलू शुक्ला). रमजान करीम का महिना पूरा होने के बाद आज ईद उल फितर की नमाज कानपुर की सभी ईदगाहों में सुकून के साथ पढ़ी गयी। बडी ईदगाह में आज ईद की नमाज पढते हुये लाखों नमाजियों ने हाथ उठाकर मुल्क में अमन चैन की दुआ की। नन्हें मुन्ने बच्चों ने हाथों में गुलाब का फूल लेकर अधिकारियों को ईद की बधाई दी। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर बेहतरीन इंतजाम कर रखे थे।


एसएसपी शलभ माथुर को एक मासूम सा बच्चा गुलाब का फूल देकर ईद मुबारक कहता दिखा, तो वहीं मौजूद डीआईजी नीलाब्जा चौधरी ने बच्चे के सर पर हाथ रखा और कहा कि आपको भी ईद मुबारक हो बेटा और इसी के साथ माहौल खुशियों से भर गया। ईद के अवसर पर शहरवासियों को जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए ट्रैफिक विभाग भी मुस्तैद दिखा। सीओ ट्रैफिक रणविजय सिंह एसीएम के साथ स्‍वयं मोर्चा सम्‍भाले रहे। ईदगाह पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल बुला रखा था। पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कांग्रेस कैंप पर नमाजियों से गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईदगाह पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष फजल महमूद को गले मिलकर बधाई दी। ईद के मौके पर प्रकाश अग्निहोत्री, उजमा सोलंकी, पवन गुप्ता, कृपेश त्रिपाठी, संजीव दरियावादी, धनीराम बौद्ध आदि लोग भी उपस्थित रहे.