Breaking News

सावन के सोमवार को भी बिकते रहे अण्डे और शराब

अल्हागंज 26 जुलाई 2016. श्रावण मास के प्रथम सोमवार से कावरियाँ मेला शुरू हो गया। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी  पुलिस थाने तथा बस स्टाप के पास अण्डे व शराब की खुलेआम बिक्री जारी रही। श्रावण मास की पवित्रता बनाऐ रखने के लिऐ और काँवरियों की यात्रा निर्बाध जारी रखने के वास्ते प्रशासन ने अण्डा, शराब तथा मीट की बिक्री सोमवार के दिन पूर्णतः प्रतिबंधित कर रख्खी थी।

पुलिस प्रशासन की गाडियां सड़क पर दौडती रहीं लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी शराब अण्डा तथा मीट की बिक्री को नहीं रोक पाया। काँवरियों की यात्रा गंगा जल के साथ जारी रही। नगर के मंदिरों में शिव भक्तों का मेला लगा रहा, भजन कीर्तन की धुन गूंजती रही। मानवाधिकार संगठन के गुलाब चन्द्र त्रिपाठी तथा आकाश गुप्ता ने बताया कि अण्डा और शराब की दुकानें खुली रही इससे पुलिस प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।