Breaking News

दिल्ली पुलिस का 232 करोड़ वाटर बिल बकाया, NGT ने थमाया नोटिस

नई दिल्ली 19 मई 2016 (IMNB)। दिल्ली पुलिस ने 232 करोड़ का पानी का बिल पिछले कई सालों से नहीं जमा किया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। NGT ने इस मामले में जवाब भी मांगा है।

एनजीटी ने संजय कुमार द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए ये नोटिस जारी किया है। संजय ने आरटीआई द्वारा प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कोर्ट में केस फाइल किया है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने ही ये जानकारी दी है। इसके अनुसार दिल्ली पुलिस ने पिछले कई सालों से 232 करोड़ से ज्यादा का बिल चुकता नहीं किया है। सुनवाई करते हुए एनजीटी ने दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली सरकार और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से भी इस मामले में जवाब मांगा है।