Breaking News

कानपुर - जलकल विभाग की अजब कहानी, टूटी लाइन से बह रहा हजारों लीटर पानी

कानपुर 1 मई 2016 (मोहित गुप्ता). शहर में पानी की समस्या को लेकर जगह जगह पर घड़े फोड़कर व सड़कों पर धरना दे कर लोग अपना गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं। कई लोग तो पानी की प्यास की वजह से सड़कों पर गिर गिर पड़ रहे हैं। कई लोग प्‍यास के चलते बेहोश हो गए हैं पर जलकल विभाग अभी तक टूटी पाइप लाइनों को रिपेयर तक नहीं करा पाया है।
मामला बर्रा विश्व बैंक के विल्स चौराहे का है जहाँ कई वर्षो से पीने का पानी सडक पर बह रहा है।अभी तक लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया है पर दर्जनों बार शिकायत करने के बावजूद किसी अधिकारी के कान में जू तक नही रेंगी। वहीं जनता सुबह से लेकर शाम तक नलों में लाइन लगा कर पानी भरने को विवश है। पानी को लेकर लोगों में आपस में विवाद होता रहता है जो कभी भी खतरनाक रूप ले सकता है यह भी तय है। स्‍थानीय निवासी सुशीला देवी ने बताया की वह विल्स चौराहे में झोपडी बना कर कई वर्षो से रह रही हैं उनके घर के पीछे से गई पानी की पाईप लाइन सालों से टूटी हुई है लाइट आने पर पानी तेज रफ़्तार से सड़कों पर फैलने लगता है लाइट चली जाने पर रिस रिस कर पानी निकलता है। मामले की शिकायत कई बार जलकल विभाग को की जा चुकी है।अब देखना ये है की जलकल विभाग के अधिकारी कब नींद से जागते हैं।