Breaking News

पठानकोट : पाक JIT बोली, नहीं मिले सबूत, येचुरी का मोदी पर निशाना

नई दिल्ली 04 अप्रैल 2016 (IMNB). पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से आई जेआईटी का कहना है कि भारत उन्हें कोई सबूत नहीं दे पाया। जबकि इस खबर के बाद विपक्ष में वाम सांसद सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बताता है कि देश की सुरक्षा को लेकर सरकार की विदेश नीति कैसी है।

पाकिस्तान से पांच सदस्यीय जांच टीम जेआईटी एक दिन पहले ही पठानकोट एयरबेस से जांच कर वापस लौटी है। द न्यूज इंटरनेशनल की वेबसाइट पर खबर चल रही है कि जेआईटी पठानकोट एयरबेस से कुछ भी सबूत नहीं जुटा पाई क्योंकि उसे वहां सिर्फ 55 मिनट ही जांच के लिए मिले थे। जेआईटी सूत्रों के हवाले से ही खबर में जिक्र है कि वहां एनआईए ने सिर्फ बताया कि भारत की सीमा सुरक्षा बल की लापरवाही से ही ये आतंकी हमला हुआ। जेआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए की रिपेार्ट भारतीय अधिकारियों द्वारा किए गए दावे के बिल्कुल विपरीत हैं। जबकि एनआईए ने दावा किया है कि इस मामले से जुड़े सभी सबूत, गवाह, नाम, उनके पते, जैश ए मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रउफ और अन्य जेआईटी के साथ साझा किए जा चुके हैं।