Breaking News

बलिया के बाढ़ पीड़ितों पर बरसी आग, अग्निशमन दल पर पथराव

बलिया 16 April 2016 (Sumit Gupta). बलिया हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर हरिजन बस्ती में शुक्रवार को देर शाम लगी आग में 30 बाढ़ एवं कटान पीड़ितों की 35 झोपड़ियां व उसमें रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पथराव के चलते वाहन के साथ फायरकर्मी पीछे हट गये। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला हांफने लगा, क्योंकि पथराव में फायरकर्मियों के घायल होने की सूचना भी शामिल थी। गंगा नदी की बाढ़ एवं कटान से बेघर होकर एनएच-31 की पटरियों पर झोपड़ी लगाकर जीवन गुजार रहे पीड़ितों पर शुक्रवार को अग्निदेव की टेढी नजर पड़ गयी। देखते ही देखते उठी लपटों में दो गैस सिलेंडर भी धूं-धूं कर जलने लगे। इससे भगदड़ मच गयी। हालांकि स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। इस बीच सूचना पर छोटी वाहन के साथ अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया, लेकिन आग की विकरालता के आगे कर्मियों की कम संख्या देख ग्रामीण उग्र हो गये।