Breaking News

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय माँग पत्र

शाहजहाँपुर 5 April 2016. उ.प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक प्रतिनिधि मण्डल पत्रकारों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिला और सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। बीते वर्ष भीषण मार्ग दुर्घटना में स्थानीय साप्ताहिक समाचार पत्र समर सहारा के संपादक सुशील शर्मा की  दो पुत्रीयों सहित पत्नी का देहान्त हो गया था। यूनियन ने मांग करी कि सुशील के परिवार को 10 लाख रूपये की अार्थिक मदद की जाए।

यूनियन ने यह भी मांग रखी की दैनिक जागरण के पत्रकार नरेन्द्र यादव पर बीते वर्ष हसियें से गर्दन काटने का प्रयास किया गया था उसके हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। जलालाबाद के पत्रकार अनुराग मिश्रा उर्फ राजू को एक भू-माफिया द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाये एवं पत्रकार को सुरक्षा प्रदान की जाये। कई वर्षों से टाउन हाल तिराहे पर स्थित खाली पडे प्रेस क्लब भू-खण्ड पर प्रेस क्लब भवन का निर्माण करवाये जाने व समस्त पत्रकारों के चिकित्सा कार्ड बनवायें जाने एवं जनपद में पत्रकार कालोनी का निर्माण करवाये जाने की मांग भी की गयी। जिले में अनाधिकृत रूप से प्रेस लिखे वाहनों पर रोक लगाई जाने आदि की माँग भी संगठन द्वारा की गई। इस मौके पर जरी़फ मलिक आनन्द, अमित गुप्ता, रोहित यादव, अनिल मिश्रा, अनूप कुमार, विवेक वर्मा, राजू मिश्रा, आदित्य दीक्षित, भूपेन्द्र राणा, रामेन्द्र विक्रम दीक्षित, अभिनव गुप्ता आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।