Breaking News

कानपुर - पानी की बर्बादी को रोकने के लिए किया धरना प्रदर्शन

कानपुर 15 अप्रैल 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी के ग्रीन बेल्ट में तीन वर्षों से अधिक समय से पीने का पानी बह रहा है। इस संबंध में अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जहां एक तरफ एक एक बूंद पानी के लिये शहर की 30 प्रतिशत जनसंख्या त्राहि-त्राहि कर रही है वहीं पर जल संस्थान की इस पाइप लाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी नाले में बह रहा है।

आज सभी गंगा प्रहरियों ने बह रहे इस जल के भारी दुरूपयोग को लेकर धरना प्रदर्शन किया तथा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। मां गंगा प्रदूषण मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पं॰ राम जी त्रिपाठी ने कहा कि जहां गंगा में जल नहीं है तथा मानव जीवन के लिये पीने के लिये पानी नहीं है। वहीं करोड़ों लीटर पानी बर्बादी का जिम्मेदार कौन, यदि पाइप लाइन को तुरंत ठीक नहीं किया तो सब लोग जल संस्थान का घेराव करेंगे। धरने में मुख्य रूप से विनोद शुक्ला,शिवम त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह, एस के शुक्ला, राम आधार, राम विलास, पंकज चौहान, अमोल पाण्डेय, रिषी यादव, अनिल मिश्रा, अनिरूद्ध यादव, आकाश दीप, परिहार जी आदि लोग रहे।