Breaking News

बिहार : पिज्जा की तरह शराब की हो रही है होम डिलीवरी

पटना, 27 अप्रैल 2016 (IMNB). बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। शराब की खेप पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीके के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। कहीं नाव के जरिए, तो कहीं बस, ट्रक, ट्रेन के जरिए शराब लायी जा रही है। राज्य के सीमावर्ती इलाकों में शराब की दुकानें खुल गईं हैं। यही नहीं पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से शराब पहुंचायी जा रही है।
डीजीपी पी.के ठाकुर ने बताया कि शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है। नेपाल या पड़ोसी राज्यों की सीमा, जहां से शराब तस्करी की आशंका है, पुलिस निगरानी रख रही है। हमारी तत्परता का नतीजा है कि अवैध धंधे में लिप्त लोग पकड़े जा रहे हैं। शराब बंदी कानून को लागू करने में लापरवाही बरतने या तस्करों के साथ संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई होगी। साथ ही उनकी तैनाती थानों में नहीं होगी। विदित हो कि 01 अप्रैल को बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में शराबबंदी की घोषणा की गई थी। 05 अप्रैल को बिहार के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पूर्ण शराब बंदी की गई थी। शराबबंदी के बाद पटना में 27 % अपराधों में कमी आई है।