Breaking News

शाहजहांपुर - साहबगंज में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण जारी, एसडीएम से शिकायत व्‍यर्थ

अल्हागंज 31 मार्च 2016. क्षेत्र की ग्राम पंचायत इस्लामगंज के गांव साहबगंज में सरकारी भूमि पर पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माण जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और राजस्व विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इतना ही नहीं एसडीएम जलालाबाद से शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य रूकवाया नहीं गया।
गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य, कुसुमलता, दिनेशपाल, रामदास, संजय, रामकिशोर, भारत वर्मा, शम्भूदयाल आदि लोगों के द्वारा एसडीएम जलालाबाद को दी गयी शिकायत में कहा गया है कि गांव के ही जोगेन्द्र पुत्र बाबू ग्राम पंचायत की भूमि गाटा संख्या 624 पर पिछले दो दिनों से पक्का भवन बना रहे है। इसकी सूचना ग्राम प्रधान क्षेत्र लेखपाल तथा पुलिस को दे चुके हैं। लेखपाल ने थोड़ी रोक भी  लगायी थी इसके बावजूद भी  निर्माण कार्य जारी है। मामले की शिकायत मंगलवार को एसडीएम जलालाबाद से भी  कर दी गयी है फिर भी  निर्माण कार्य जारी है। दूसरी तरफ प्रतिवादी जुगेन्द्र वर्मा तथा उनके पैरोकारों का कहना है कि उनका कब्ज़ा भूमि पर पुराना है।उन्होंने एक पट्टेदार से भूमि ली थी लेकिन जोगेन्द्र ने भूमि खरीददारी से सम्बन्धित कोई दस्तावेज नहीं दिखाये। ग्राम प्रधान उमा देवी के पति गिरीश बाबू ने बताया की ग्राम पंचायत की भूमि पर हो रहे कब्ज़े की सूचना लेखपाल, नायब तहसीलदार तथा पुलिस से भी की थी लेकिन किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की और अभी भी निर्माण जारी है।