Breaking News

आंदोलन में हिंसा पर SC सख्त, कहा- 'मांगों के लिए नहीं बना सकते देश को बंधक'

नई दिल्ली 24 फरवरी 2016 (IMNB). देश में आए दिन होने वाले आंदोलनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैये में कहा कि अपनी मांगों के लिए देश को बंधक नहीं बनाया जा सकता। कोर्ट ने कहा कि आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना भी गलत है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से मुआवजा लेना चाहिए। गौरतलब है कि हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के हिंसक आंदोलन से सरकार को भारी नुकसान हुआ था। आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों के लिए राज्य में सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया था।