Breaking News

शाहजहाँपुर - पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार अभियुक्त भी गए पकड़े

शाहजहाँपुर 06 फरवरी 2016 (अमितबाजपेई). जनपद में अवैध शस्त्र बनाने का काम जोरों से चल रहा है।अभी पिछले दिनों निगोही आदि थानों में भी अवैध शस्त्र फैक्ट्रियाँ पकड़ी जा चुकी हैं। आज रामचंद्र मिशन पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए वाडी गाँव में गन्ने के खेत में संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा।
अवैध शस्त्र फैक्ट्री वाडीगाँव निवासी मुन्ने खां की देख रेख में संचालित हो रही थी। आरसी मिशन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाडीगाँव में गन्ने के खेत में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित हो रही है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ गन्ने के खेत में दबिश डाली तो वहाँ अवैध शस्त्र बनाये जा रहे थे। मौके पर आदिल निवासी कटिया रज्जब थाना रौजा, कमलेश निवासी फुलौली थाना कांट, राजपाल निवासी इंदेपुर थाना कांट व मुन्ने खां निवासी वाडीगाँव थाना आरसी मिशन तथा शान मोहम्मद निवासी ताहवरगंज जो शस्त्र खरीदने गया हुआ था। पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे 315 बोर व आधा दर्जन अधबने तमंचे दो कारतूस व शस्त्र बनाने का सामान बरामद किया है।पुलिस ने पकड़े गए पाँचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।