Breaking News

शाहजहांपुर - अल्हागंज में अधिकरियों को नहीं दिखता अतिक्रमण, कभी भी हो सकता है बडा हादसा

शाहजहांपुर 20 जनवरी 2016. अल्हागंज बस स्टाप से लेकर कालेज रोड तक अतिक्रमण कारियों ने प्रशासन को चुनौती देते हुये अवैध कब्‍जा कर रख्खा है, हाईवे रोड के किनारे गिट्टी मौरंग के दुकानदारों ने अतिक्रमण से पूरा एरिया घेर रख्खा है, जिससे आये दिन हादसे हाेते रहते हैं। परन्‍तु स्‍थानीय प्रशासन को अतिक्रमण दिखाई ही नहीं पड़ता है।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आज करीब तीन बजे रोड पर खडे ट्रैक्टर ट्राली में गिट्टी लोड हो रही थी तभी फरूखाबाद की और से आ रहे ट्रक में ट्राली का कुन्डा फस गया। ट्राली में वजन होने के कारण ट्राली की साइड रगड़ गयी और ट्राली का पिछला हिस्सा ध्वस्त हो गया। ट्रक का एंगल वही टूट के गिर गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया ।आपको बताते चले कि इसी रोड पर पास में ही एक कालेज व कई अन्‍य स्‍कूल भी हैं। इसी अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र से होकर रोजाना बच्चों को गुजरना पडता है जिसके चलते कभी भी कोई गम्‍भीर हादसा हो सकता है। पिछले एक साल में कई बार स्‍थानीय लोगों ने डीएम व पीडब्ल्यूडी को पत्र भेज कर शिकायत भी कि थी पर कागजों मे ही कार्यवाही की गयी । किसी भी  अधिकारी ने अतिक्रमण हटवाने की कोशिश नहीं की । शायद प्रशासन किसी बडे हादसे का इन्‍तजार कर रहा है।