Breaking News

वृक्षगंगा अभियान के तहत चिडि़याघर में पत्रकारों ने कराया वृक्षारोपण

कानपुर 06 जनवरी 2016 (खुशबू सिंह चौहान). कानपुर चिडि़याघर में आज आल इण्डिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आइरा), आल मीडिया एण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आमजा), यूपी मीडिया क्लब और मीडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से वृृक्ष गंगा अभियान के तहत वृक्ष लगाये गये। कार्यक्रम का आयोजन चिडि़याघर के निर्देशक दीपक कुमार के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये चिडि़याघर के निर्देशक दीपक कुमार ने झील के किनारे अशोक व नीम के वृक्ष लगाये और कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है। आईएफएस दीपक कुमार ने कहा एक वृक्ष सौ पु़त्रों के समान होता है इसलिये सभी को अपने आसपास के क्षेत्राें में वृक्ष अवश्य लगाने चाहिये। आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम, यूपी मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष उमेश शर्मा, आईरा के प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी, कानपुर प्रेस क्लब के इब्ने हसन जैदी और मीडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव बलवन्त सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आॅक्सीजन के बिना जीवन संभव नहीं है। हर माता पिता को बच्चों के पैदा होने के साथ ही उनके लिये रुपये पैसे के साथ साथ वृक्ष लगा कर आक्सीजन की व्यवस्था भी करनी चाहिये। चिडि़याघर के निर्देशक दीपक कुमार ने पत्रकारों से कहा कि शीघ्र ही अगला वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें दो सौ से अधिक वृक्ष लगवाये जायेंगे। 

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आईरा के मण्‍डल वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष श्री शीलू शुक्‍ला, हरिओम गुप्ता, नीरज लोहिया, मुकेश, मोनू वर्मा, आईरा के जिलाध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला महामंत्री मोहम्मद नदीम, गोपाल गुप्ता, महेश प्रताप सिंह, अनुज तिवारी, अंकुर सिंह, सूरज वर्मा, निजामुददीन, शशि शंकर शर्मा, श्रवण कुमार गुप्ता, ब्रिजेश मौर्या, लवकुमार श्रीवास्तव, योगेश अग्निहोत्री, दिग्विजय सिंह, नितिन गुप्ता, निशान्त, मो. शरीफ, पप्पू यादव, मोहित गुप्ता, योगेश गौतम, अमित, विपिन सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।